दुर्ग नयापारा में कोसरिया यादव समाज दुर्ग नगर के प्रोग्राम में करीब 25 से अधिक युवाओ नें मंच पर अपना परिचय दिया। यहां विधायक चंद्राकर ने कहा कि सामजिक संगठन सम्मेलन के माध्यम से पारिवारिक एकता का संदेश दे रहे है। विधायक गजेन्द्र यादव नें मंगल भवन पचरीपारा में 28 लाख करीब रुपए सें निर्माण का कार्य की घोषणा की। एक जोडा युवक युवती का आदर्श विवाह भी कराया गया। पूर्व गौ सेवा आयोग उपध्यक्ष अनिल यादव अध्यक्ष अमर सिंह यादव उमेश यादव आदि मौजूद थे।