Mon. Jun 30th, 2025

पद्नाभपुर थाना के अंतर्गत रेलवे लाइन के पास बीएसपी कर्मी का लाश मिली। शव के पहचान प्रवीण देशमुख के रुप में हुई है। मृतक रेलवे लाइन कैसे पहुंचा। फिलहाल खुलासा नही हो सका है। मामले में पुलिस नें मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी हैं। पद्नाभपुर पुलिस ने बताया कि उन्हें नेवई पुलिस सें बीते शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिली थी कि धनोरा रोड पर शराब भटटी के पीछे करीब 100 मीटर दूरी रेलवे लाईन पर एक लाश है।

सूचना पाकर टीम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शव के कपडों की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला था। उस आधार कार्ड सें पता चला कि मृतक की पहचान प्रवीण देशमुख उम्र करीब 52 के रुप में हुआ है। और कुछ दूर पर मोबाइल भी मिला उसका काँल डिटेल जांच कर रही है।

 

Spread the love

Leave a Reply