Sat. Jan 24th, 2026

21 दिसंबर 2023 में इतवार तक जिले में कुल लगभग 40 कोरोना मरीज मिल चुके है। इन 17 दिनो में 13 मरीज स्वस्थ्य भी चुके है। एक की मौत हुए 26 मरीजो का अब भी इलाज चल रहा है। इनमे से 17-17 मरीजो कोरोना मरीज भिलाई व दुर्ग 2 रिसाली और 4 मरीज ग्रामीण इलाके में मिले है। स्वस्थ्य हुए और इलाज इलाजों में मात्र 3 को भर्ती करना पड़ा है। कोरोना की नई लहर में जिले में अब तक 2579 संभावित सेपलो की रिपोर्ट पाँजीटिव आने से संक्रमण दर 1.5 प्रतिशत मिल रही है। इतवार को 20 संभावित सौंपलो के जांच किया गया है। इसमें एक भी कोरोना पाँजीटिव नही मिला है। शनिवार को 234 सौपलो की जांच करने पर 2 सैपल पाँजीटिव मिले थे। कोरोना को लेकर अभी कोई डरने वाले स्थिति नही है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने लोगो से भीड़ में जाने सें बचनें हाथ के सफाई रखने के साथ ही बाहर जाने सें पहले मास्क लगाने की अपील किए है।

Spread the love

Leave a Reply