बेतिया रेड क्रॉस सोसाइटी में डॉ जगमोहन फिर से सचिव निर्वाचित
बेतिया : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला इकाई बेतिया का वार्षिक आमसभा सह प्रबंध समिति चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वार्षिक सम्मेलन व चुनाव की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण दिनेश कुमार राय ने की। चुनाव पर्यवेक्षक बेतिया अनुमंडल के प्रभारी पदाधिकारी दिनेश कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ जगमोहन ने किया। सभा का शुभारम्भ प्रबंधन समिति के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने एक रेडक्रॉस सोसायटी स्मारिका का विमोचन भी किया। तत्पश्चात चुनाव कि प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। ज्ञात हो कि चुनाव से पहले आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन सदन में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके कारण प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ने चुनाव करना उचित समझा। जिसमें सबसे पहले एक्सक्यूटिव बॉडी का चुनाव कराया गया। जिसमें 35 व्यक्ति शामिल किए गए।तत्पश्चात 35 लोगों ने मुख्य प्रबंध समिति का चुनाव किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ सुशील चौधरी, उपाध्यक्ष विश्वनाथ झुनझुनवाला, ज्वाइंट सेक्रेटरी जगदेव प्रसाद, सचिव डॉ जगमोहन निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष रजत तोदी भी निर्विरोध चुने गए। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्वाचित हुए सभी पदाधिकारी का स्वागत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नए प्रबंध समिति से रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्य सशक्त और तीव्र होगा। जन कल्याण के साथ साथ आपदा जैसे कार्यो में सोसायटी की सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित होगी।