Thu. Nov 20th, 2025

विधानसभा चुनाव में जीतकर आए B J P के  चार विधायको का अभिवादन किया जाएगा। इसके लिए नौ दिसंबर को धमधा रोड स्थान मिलन पैलेस में करीब 2 बजे प्रोग्राम होगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय सांसद विजय बघेल संभाग भूपेंद्र सवन्नी राजीव अगवाल अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ब्रिजेश बिजपुरिया सहित अन्य लोग भी शामिल रहेगा। जीतकर आए नय विधायको में वैशालीनगर से रिकेश सेन ललित चंद्राकर गजेंन्द्र यादव और ईश्वर साहू डोमनलाल का सम्मान किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply