मतगड़ना स्थान पर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था भारी तगड़ी रही है। शंकराचार्य कालेज जुनवानी में व्यवस्था ठीक रही बिना पास के परिसर के भीतर किसी को भी जाने नही दिया जा रहा था। गतगणना स्थान पर तगडी सुरक्षा व्यवस्था होने से कोई भी प्रकार के बात विवाद नही हुई मतगणना स्थान पर सुरक्षा के लिए लगभग 640 जवानों की तैनाती की गई थी शहर एएसपी अभिशेक झा भी लगातार गातगणना केद्रो के दौरा करते रहे गतगड़ना केद्रको अंदर जाने से पहले पूरी चेकिंग की गई किसी भी कारण सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने गतगड़ना केन्द्र के अन्ंदर मोबाईल आईपेड लैपटाॅप स्मार्ट वाॅच कैमरा अ्रन्य इलक्टानिक उपकरणो बीडी सिगरेट गुटखा लाइटर माचिस आदि अंदन नही ले जाने दिया साथ ही पुलिस की ओर से छोटी छोटी जांच पर कडी नजर रखी जा रही थी।