भिलाई । सेल भिलाई इस्पात संयंत्र शिक्षा विभाग के वार्शिक शालेय क्रियाकलापो के अन्तर्गत भिलाई विघालय सेक्टर 2 में इलेक्टानिक कचरा प्रबंधन पर अन्तर शालेय भाशण प्रतियागिता आयोजित की गई। माध्यिमिक स्तर के 9 इौर उच्चतर माध्यमिक स्तर के 4 प्रतियोगिता ने भाग लिया। साहित्यकार लोकबाबू एल सी मेश्राम पूर्व सहायक प्रबंधक शिक्षा विभाग और वरिष्ठ
प्रबंधक विधि विभाग से कृपाशंकर शर्मा प्रतियोगिता में निणार्यक थे। छात्रोओ द्वारा में सरस्वती वंदना एवं सवागत गान प्रस्तुत किया गया। प्रचार्य विजय सिंह पवार ने स्वागम भाषण प्रस्तुत किया। इस भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से सुमित कुमार सिंह द्वितीय गीतांशु और प्रियंका यादव तुतीय तथा जुनियर वर्ग से श्रुति सिंह अंतरा मिश्रा ने द्वितीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।