पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन मेहुड़ा स्थित पंचायत सरकार भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का शिविर लगाकर पंजीयन करने का काम किया गया। बगहा विधायक राम सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस जन कल्याणकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, स्वास्थ शिविर, भारतीय डाक विभाग की सुविधाओं से सम्बंधित अनेक योजनाओं से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया गया। बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से अनेक लोगों को लाभ एवं सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर सुनील दत्त पांडेय, नागेंद्र सहनी, सूर्य प्रसाद सिंह, मुखिया विनोद कुमार सिंह,भूलन सिंह, ब्रजभूषण सिंह, दुर्वाशा सिंह, गौरीशंकर सिंह, अरविंद सिंह, मंजय निराला, उपेंद्र प्रसाद व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।