बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर बेलवा टोला निवासी दीपक कुमार का शव रमोली मंदिर के पास पेड़ से लटका पाया गया। इस बाबत शिकारपुर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। हालांकि ग्रामीण बताते हैं कि दीपक की हत्या कर शव को लटका दिया गया प्रतीत होता है। दीपक कुमार पिता संजय मांझी बेलवा टोला धूमनगर का निवासी बताया गया है। उसकी मां रीता देवी के अनुसार दीपक छठ पूजा में घर आया, परिवार के लोग उसका विवाह करना चाहते थे, अलबत्ता विवाह से इनकार बताया गया है। उसका शव शुक्रवार की सुबह रमौली मंदिर परिसर स्थित एक पेड़ से लटका पाया गया। मुखिया बाबू साहब तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज चुकी है। हालाकि शिकारपुर थाना पुलिस ने 9431822388 पर कुछ नहीं बताया, एसडीपीओ नरकटियागंज 9431800078 स्वीच ऑफ बता रहा है। इस बाबत ग्रामीणों का कहना है कि दीपक की हत्या अन्यत्र कर, आत्म हत्या साबित करने का प्रयास हत्यारों ने किया है।
Post Views: 118