Sun. Sep 14th, 2025

एस एन श्याम / अनमोल कुमार

पटना। बिहार में अपराधी बेलगाम, सरकार बेहाल, पुलिस बदहाल। अपराध नियंत्रण में बिहार पुलिस नाकाम साबित हो रही है। विगत 24 घंटे में चार की हत्या कर दी गई। दो अलग-अलग वारदातों में दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया, जबकि हत्या कर भाग रहे दो हत्यारे मॉब लिंचिंग का शिकार बन जान से हाथ धोना पड़ा। बताया गया है कि भीड़ ने पुलिस पर हमला कर अपराधियों को छुड़ा लिया। पुलिस पर हमला में एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल बताए गए हैं । एक पुलिसकर्मी की स्थिति चिंताजनक बताई गई है। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भेजा गया है। रोहतास में मर्डर कर भाग रहे दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला। बिहार के रोहतास जिला में पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे दो हत्यारों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पीटकर मार डाला। बताया जाता है कि बुधवार को सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव के पास शिवोबहार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीन की संख्या में भाग रहे, हत्यारों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर पिटाई की। जिससे दो अपराधियों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल हत्यारा विक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सारत है। घटना की पुष्टि करते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि लगभग 9.30 बजे के आस-पास सुर्यपुरा थाना के कल्याणी गांव के रहने वाले विजेन्द्र सिंह को बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटनास्थल से भाग रहे हत्यारों को लगभग 4 किलोमीटर की दुरी पर गोशल डीह गांव में ग्रामीणों ने दबोच लिया और पीटकर दो की हत्या कर दी, जबकि एक गंभीर रुप से घायल है, जिसे पुलिस बल ने अभिरक्षा में लेकर चिकित्सा करा रही है।

राजधानी पटना में नौबतपुर थाना के इब्राहिमपुर गांव के निवासी अनिल सिंह के पुत्र राहुल सिंह को बुधवार को दोपहर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के वक्त राहुल अपने घर से निकलकर बोरिंग पर जा रहा था, कि घर के पास ही घात लगाए अपराधियों ने उसके सर में गोली मार दी ।उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इस घटना के बाद इब्राहिमपुर गांव में भय एवं दहशत का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। पटना से सटे धनरूआ में दो पक्षों में हुए भिड़ंत को लेकर जमकर गोलीबारी हुई ।एक पक्ष से अजय नाथ यादव नामक एक व्यक्ति घायल हो गया । जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस भिड़ंत में लगभग 36 राउंड गोली चलाये जाने की सूचना है, जबकि मसौढ़ी के एसपी ने 15 राउंड गोली चलाई जाने की बात स्वीकार की है। एएसपी के अनुसार धनरूआ में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष और फायरिंग की घटना पर मिले सूचना की जांच के लिए धनरूआ के थाना प्रभारी राजेश कुमार घटनास्थल पर गए और उन्होंने फायरिंग के लिए जिम्मेदार गुड्डू नामक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया । गुड्डू को हिरासत में लिए जाते ही गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया। पुलिस को भाग कर अपनी जान बचाने पड़ी । पुलिस पर हुए हमले और पथराव से धनरूआ थाने के दरोगा अरविंद कुमार और सिपाही मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मनोज की स्थिति काफी चिंताजनक है ।उनके सर में चोट लगी है ।उन्हें सी टी स्कैन के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है । इधर भीड़ ने पुलिस की गिरफ्त में आए गुड्डू को पुलिस से छुड़ा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौबतपुर के अनिल सिंह पर पहले भी फायरिंग कर उनके हत्या का प्रयास किया गया था लेकिन इसमें असफल होने पर आज अज्ञात अपराधियों ने उनके बेटे की जान ले ली।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply