Sun. Sep 14th, 2025

जे पी सेनानी प्रो. प्रकाश के निधन उपरान्त, तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के गांधीवादी, जेपी सेनानी प्रो प्रकाश हमारे बीच नहीं रहे। अग्रणी मानवाधिकार संस्था लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) के राज्य परिषद सदस्य प्रो. प्रकाश के निधन पर जिला शाखा बेतिया ने रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, बेलबाग, बेतिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। प्रदेश सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. शमसुल हक, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमने एक जनप्रिय, जागरूक, सक्रिय व विद्वान मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया। गरीबों, अवश्यकतापरक लोगों की आवाज रहे और उनके अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत प्रो. प्रकाश का जाना अपूरणीय सामाजिक क्षति है।

जिला सचिव रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष राधाकांत देवनाथ, पूर्व कोषाध्यक्ष रामचंद्र साह, आजीवन सदस्य रेमी पीटर हेनरी व जगदेव प्रसाद, फैजान अशरफ, सुजायत आलम, बसंत पड़ित ने कहा कि संस्था और समाज को आगे बढ़ाने, जरुरतमंदों के लिए आगे आने और कुछ करने की उनकी भावना हमें सर्वदा प्रेरित करती रहेगी। वे अपने विचारों से सूक्ष्म रूप में हमारे बीच हमेशा जीवित रहेंगे। कार्यक्रम के शुरु में उपस्थित सदस्यों ने प्रो. प्रकाश के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, अपने विचार और संस्मरणों को साझा किया। अंत में उनकी आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन रखा गया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply