Sun. Sep 14th, 2025

भिलाई भारतीय जनता पार्टी अहिवारा विधानसभा द्वारा सोमवार को विव्श्रबैंक कालोनी गायत्री नगर महामाया पारा शीतला पारा गतवा तालाब बाजार  चौक के सभी परिजनों सें मिले और अपार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हुए। उन्होने कहा कि आप सभी की सेवा और अहिवारा की चहुंमुखी उन्नति के लिए सदैव समर्पित संकल्पित व कार्यरत रहूंगा। इस अवसर पर समस्त जनो को 2 नंबर का बटन दबाकर वोट रुपी आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर अहिवारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोसेवाडा के साथ विधानसभा के चुनाव संचालक सत्यनारायण अग्रवाल खिलावन साहू आदि मौजूद थे।

 

Spread the love

Leave a Reply