
बेतिया: जिला मुख्यालय बेतिया स्थित जन सुराज कार्यालय में मुख्य प्रवक्ता और प्रवक्ता की टीम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें जन सुराज के प्रवक्ताओं ने प्रशांत किशोर के विचारधारा को जनजन तक पहुंचाने में मीडिया और सोसल मीडिया की भूमिका की प्रशंसा किया। प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रशांत किशोर का लक्ष्य है कि बिहार को जातिवाद के दलदल से निकालकर विकासवाद के मार्ग पर ले जाया जाए। जिससे बिहार का भविष्य उज्ज्वल हो सके। प्रशांत किशोर ने महात्मा गांधी के त्याग और समर्पण का मार्ग अपनाया है। प्रवक्ताओं ने आरक्षण पर स्पष्ट किया कि वे आरक्षण विरोधी नहीं अलबत्ता शिक्षा के विकास के पक्षधर हैं, जिससे बिहार के युवाओं को पलायन नहीं करना पड़े। जन सुराज कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि मीडिया का सहयोग प्रशंसनीय रहा है, अपेक्षा है कि भविष्य में मीडिया के सहयोग पूर्ववत मिलता रहेगा। प्रवक्ताओं ने प्रशांत किशोर की टीम में शामिल होने का मीडिया कर्मियों के आह्वान भी किया।