देव संस्कृति काँलेज आँफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलाँजी खपरी दुर्ग के छात्र छात्राओ एवं समस्त स्टाँफ द्वारा पौधो को रक्षासूत्र बांधकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। इस दौरान महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ममता दुबे शिक्ष संकाय की विभागाध्यक्ष ज्याति पुरोहित एवं समस्त स्टाँफ व विद्यार्थियो ने उपस्थि होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्याति शर्मा द्वारा इस कार्य को सराहना की गई।