भिलाई छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित सीनियर गु्रप टी 20 प्लेट गु्रप क्रिकेट मैच के दूसरे राउंड में रायगढ़ और सरगुजा की टीमें विजयी रही है। सोमवार को चारो पुलो की टीमो के बीच अंबिकापुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आरडीसीए न्यू क्रिकेट मैदान कांकेर समेत अन्य स्थानो में मैंच खेले जा रहे है। प्रतियोगिता के तहत हुए दूसरे चरण के मैच में रायगढ़ नें नारायणपुर को 74 रन से पराजित किया सरगुजा नें कोरबा को 54 रनो से हराया। राजनांदगांव ने कोरिया पर 86 रनो से जीत हासिल की। सरगुजा नें बिलासपुर ब्लू को 10 रनो सें और रायपुर ब्लू नें जांजगीर चांपा को 7 विकेट से पराजित किया।