बेतिया : राष्ट्रीय जनता दल के कर्मठ व युवा नेता गुलफाम गद्दी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बैरिया प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। गुलफाम गद्दी को इफ्तेखार अहमद अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सादिक खान, जफर ने माला पहनाकर प्रमाण पत्र सौंपा। जिला अध्यक्ष सादिक खान ने बताया कि गुलफाम गदी एक संघर्षशील युवा है। उन्हें प्रखंड अध्यक्ष बनाने से बैरिया के राजद अल्पसंख्यक समाज को काफी मजबूती मिलेगी। श्री आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष एक व्यवहार कुशल संघर्षशील सामाजिक युवा हैं। उन्हें जिला के शीर्ष नेतृत्व ने काफी उम्मीद और विश्वास के साथ प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपा है। गुलफाम गद्दी को प्रखंड अध्यक्ष बनाने से क्षेत्र में प्रसन्नता है। श्री गद्दी को प्रखंड अध्यक्ष बनाने से गुड्डू गद्दी, सनी खान, मिथिलेश यादव, जाबिर गद्दी, जावेद आलम ने मुबारकबाद दिया और कहा कि गुलफाम गद्दी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बनाने से प्रखंड संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। गुलफाम गद्दी पार्टी के एक मजबूत सिपाही हैं।