Sun. Sep 14th, 2025

मशररुम और बागवानी से लाभार्थी आत्मनिर्भर बनेगा :  लव कुमार

जामताड़ा। उद्यान विकास योजना अंतर्गत संचालित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी लव कुमार ने कहा कि मशरूम और वाधवानी से लाभार्थी आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि पारम्परिक खेती के अलावे मशरूम उत्पादन और वाधवानी संबर्धन से किसानों के जीवकोपार्जन में बृद्धि और संपन्नता आएगी। उन्होंने ने किसानों को हर संभव सहयोग का वादा भी किया। श्री कुमार ने जामताड़ा जिला के नारायण पुर प़खण्ड में प़शिक्षु किसानों को सम्बोधित करते हुए उपर्युक्त विचार व्यक्त किया। दूसरी ओर सहायक परियोजना निदेशक, संजय कुमार सिंह ने वागवानी के महत्व, उपयोगिता और विकास पर विस्तार से चर्चा जामताड़ा जिला के चन्द़दीपा ग़ामपंचायत के पंचायत भवन में लाभार्थी किसानों के प़शिक्षण के दौरान किया। पंचायत के मुखिया,जनप़तिनिधि, देवीसन हादसा ने बागवानी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।एपीपी एग़ीगेट के निदेशक, प़भाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देकर किसान घर बैठे बेहतर आमदनी बना कर अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने ने कहा कि हमारा फर्म प़शिक्षण, उत्पादन के साथ साथ आपको बाजारीकरण की भी सुविधा उपलब्ध करायेगी। एपीपी एग़ीगेट के राज्य प़मुख अनमोल कुमार ने वागवानी के गुर प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया। मुख्य प्रशिक्षिका, पूनम संगा, गजला परवीन ने वागवानी और मशरूम उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply