पटना : बिहार में जातिगत गणना का प्रतिवेदन प्रकाशन का प्रभाव अब परिलक्षित होने लगा है। समाज के अभिवंचित और उपेक्षित वर्ग में भागीदारी की भूख जगने लगी है। इस मामला को लेकर 63 प्रतिशत जनसंख्या वाली ओबीसी जाति के लोग अत्यधिक सक्रिय हैं। वरीय पत्रकार संजय वर्मा ने विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर को पत्र लिखकर प्रेस सलाहकार समिति में ओबीसी के पत्रकारों को 50 प्रतिशत से अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग किया है। प्रेस सलाहकार समिति का गठन सभापति का विशेषाधिकार होता है। संजय वर्मा ने सभापति से मुलाकात के सम्बंध में बताया कि श्री ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि प्रेस सलाहकार समिति के पुनर्गठन में पत्रकारों के सामाजिक प्रतिनिधित्व और सम्मानजनक भागीदारी का ध्यान रखा जाएगा। श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं और अब विधान परिषद प्रेस सलाहकार समिति के पुनर्गठन में 63 प्रतिशत वाले ओबीसी पत्रकारों के साथ न्याय होगा।
साभार: वीरेंद्र यादव पत्रकार