किशनगंज (पूर्णिया) : झारखंड के रजरप्पा में आयोजित 34 वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज के पप्पू मरांडी ने किशोर वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बताया गया है कि विद्या मंदिर किशनगंज का विद्यार्थी पप्पू मरांडी ने लम्बी कूद में उपर्युक्त प्रदर्शन कर विद्यालय और प्रशिक्षक के साथ गुरुजनों का मान बढ़ाया है। सरस्वती विद्या मन्दिर रजरप्पा, रामगढ़, झारखंड में दो दिवसीय 34 वें क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लंबी कूद किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज के पप्पू मरांडी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं लोक शिक्षा समिति बिहार को गौरवान्वित किया। उपर्युक्त जानकारी सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज के प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि पप्पू मरांडी के प्रदर्शन को देखते हुए, राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए स्थान सुनिश्चित कर लिया है। तात्पर्य यह कि बिहार में लोक शिक्षा समिति अंतर्गत संचालित विद्यालय में शिक्षा के अतिरिक्त क्रीड़ा के क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधान अध्यापक नागेंद्र कुमार तिवारी ने पप्पू मरांडी और उनके प्रशिक्षक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए बधाई दिया है।