– – – पत्नी और बच्चों के चीत्कार से गांव में मातम
बेतिया:…..……….अरे….रजउ हो….. रजउ , हमनी के छोड़ के….… कहां गईल हो रजउ….. हृदय विदारक चीख, उसके बाद अचेत होती रही मृतक की पत्नी मुरत देवी। उनकी हृदय विदारक चीख-चीत्कार से गांव में शोक सदृश्य स्थिति है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव परसौनी निवासी भूतपूर्व वार्ड सदस्य 55 वर्षीय धर्मेंद्र पांडेय पिता स्वर्गीय मकरध्वज पांडेय मंगलवार की सुबह बासगांव निवासी वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रामप्रवेश सोनी के साथ बाइक से बगहा 01 प्रखण्ड कार्यालय गए। वहां से लौटने के क्रम में बगहा थाना क्षेत्र के रतनमाला के पास संध्या चार बजे एनएच 728 बी पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।। घटना कैसे घटी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। घटना के समय बाईक रामप्रवेश चला रहे थे और पीछे धर्मेद्र पाण्डेय का बैठा होने की चर्चा की खबर भी है। घटना की खबर सुन पहुंची पुलिस ने दोनों को चिकित्सार्थ बेतिया भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद पांडेय को उत्कृष्ट चिकित्सा के लिए गोरखपुर भेजा गया। वहां चिकित्सा के दौरान पांडेय की मृत्यु हो गई। घायल बाइक सवार बेतिया में चिकित्सारत है।
गोरखपुर से शव बुधवार को घर पहुंचा तो बीवी, बच्चे व परिजनों में कोहराम मच गया। पूर्व वार्ड सदस्य चंदन शर्मा ने बताया कि मृतक का विवाह लगभग 33 वर्ष पूर्व रमगढ़वा के पास मुड़िला निवासी भगवान मिश्र के प्रथम पुत्री मूरत देवी से हुई । जिनके क्रमशः 25 वर्षीय शिखा कुमारी, 23 वर्षीय निक्की कुमारी, 21 वर्षीय सनी पांडेय, 19 वर्षीय रिक्की कुमारी और 17 वर्षीय जूही कुमारी संतान हैं। बताया गया है कि बड़ी पुत्री शिखा विवाहिता है और दूसरी पुत्री निक्की का विवाह आगामी वर्ष में योजना रही, फिलहाल मृतक का सपना अधुरा रह गया। परिवार के भरण-पोषण करने वाले एकमात्र सदस्य धर्मेंद्र की पत्नी मुरत देवी का बुरा हाल है।