भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव द्वारा हर वार्ड में लाखो की लागत से मूलभूत सुविधाओ के लिए सडक नाली पुलिया गार्डन पेवर ब्लाक तालाब सुन्दरीकरण, महिलाओं के लिए शौचालय हर समाज को सामाजिक भवन आदि विकास कार्य करवा रहे है। इसी कडी में कुछ वार्ड में विधायक नें जनता की मांग पर कई विकास कार्यो की सौगात देने का वादा किया था। उसे पूरा करते हुए विधायक ने इतवार को लगभग 9 करोड के विकास के लिए भूमिपूजन व लोकार्पण किया। सिर्फ यही नही विधायक की पहल सें सेक्टर दो में गतका स्पोट्र्स बनाया जाएगा।
और विधायक देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार इलाके में हमर क्लीनिक की शाुरुआत की जाएगी वार्ड 39 चंद्रशेखर आजाद नगर डीआइसी पैदान मैदान के सामने और वार्ड 48 कैनल रोड जीरो पाइंट के पास दो जगहा पर हमर क्लीनिक की शुरुवात की जाएगी।