नरकटियागंज : पश्चिम चम्पारण जिला के आईसीडीएस नरकटियागंज की आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में 29 सितम्बर 2023 से हड़ताल किया है। हड़ताली कर्मचारियों ने परियोजना स्तरीय धरना प्रदर्शन उपरांत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मिल कर मांग पत्र देने का प्रक्रिया प्रारम्भ किया है। इसी क्रम में दिनांक 18 अक्टूबर 2023 की पूर्वाह्न बिहार से राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दूबे को मांग पत्र सौंपा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अर्पणा राय और पम्मी के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दूबे के हरसरी स्थित निवास पर मांगपत्र सौंप दिया।
मांगपत्र में मानदेय वृद्धि के साथ पांच सूत्री मांग हैं।