भिलाई कल्याण काँलेज के प्राचार्य से बुरा व्यवहार करने वाले एनएसयूआई के कर्मचारी की पुलिस ने पकड़ना शुरु कर दी हैं। प्रकरण में शामिल दो आरोपी हरदीप पात्रे और दीपक पाल उर्फ दीपू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी आकाश कनौजिया समेत अन्य की तलाश जारी है। आरोपीयो ने प्राचार्य कक्ष में जमकर हंगामा किया। प्राचार्य ड़ाँ. विनय शर्मा ने पुलिस को परीक्षण और हस्ताक्षर का काम चल रहा था तभी काँलेज के पूर्व छात्र आकाश कनौजिया एवं उसके साथी दीपक पाल आंनद यदु नीतेश गुप्ता आशीष कालो भौमित पटेल अंशुल शर्मा आदि नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय में घुस कर उसने गाली गलोज की प्रकरण में शामिल दीपक पाल पिता हौसला पाल उम्र करीब 22 साल और हरदीप पात्रे पिता महावीर पात्रे 20 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
