Fri. Aug 1st, 2025
रेलवे प्रवेशिका 10+2 विद्यालय के प्रांगण में एसएसबी का पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
apnibaat.org
बेतिया: सशस्त्र सीमा बल 44 वाहिनी मुख्यालय नरकटियागंज ने दिनांक 01 अगस्त 2025 को नरकटियागंज रेलवे प्रवेशिका 10+2 विद्यालय के प्रांगण में वर्ष 2025 पौधारोपण अभियान अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम कमांडेंट ससीब 44 बीएन बलवंत सिंह नेगी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें 200 बालवृक्ष का पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में उप कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) रियास.पी. निरीक्षक/सामान्य मनोज कुमार और रेलवे प्रवेशिका10+2 विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव, उप प्रधानाध्यापक मो. सनाउल्लाह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिका और 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मी एवं विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में कमांडेंट ने स्कूलों के छात्र/छात्राओं को संबोधित किया पर्यावरण रक्षा के लिए सभी अपने माता/पिता को कहकर गाँव/मुहल्ले में पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply