अनमोल कुमार/apnibaat.org
पटना: उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना में संचालित विभिन्न पारंपरिक हस्तशिल्प शाखाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए जनवरी-जून 2025 सत्र की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।
संस्थान की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश के अनुसार केवल उन्हीं प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी गई, जिनकी उपस्थिति न्यूनतम 60% या उससे अधिक रही। इस मानक के अनुसार 120 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
प्रशिक्षणार्थियों ने संस्थान में सीखे गए पारंपरिक एवं आधुनिक शिल्प कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह परीक्षा न केवल उनकी कक्षा में ली गई पढ़ाई का मूल्यांकन थी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में कितने सक्षम हो रहे हैं।