apnibaat.org/जय नारायण प्रसाद
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र में शराबी बेटा से परेशान पिता ने पुत्र को पुलिस के हवाले कराया। उपर्युक्त घटना रामनगर थाना क्षेत्र के नेपाली टोला की बताई गई है। गौरतलब है कि रामनगर थाना क्षेत्र के नेपाली टोला निवासी दिलीप घोष का पुत्र गोकुल घोष, शराब पीकर हमेशा हंगामा करता रहा। शराबी पुत्र की हरक़त से तंग पिता ने डायल 112 पुलिस टीम को इसकी सूचना दिया। डायल 112 की टीम ने शराबी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया। रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में आरोपी शराब के नशा में पाया गया।