बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी पद पर कार्यरत रहे अनन्त कुमार को विभाग के संयुक्त सचिव ने ज्ञापांक 155 दिनांक 03 दिसम्बर 2022 को ऑफिसर कॉलोनी बेतिया स्थित डी/4 (पुराना डी/8) आवास आवंटित किया गया। विगत वर्ष अगस्त 2024 में संयुक्त सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के ज्ञापांक 879 दिनांक 29 अगस्त 2024 को निलम्बित कर दिया। निलंबन प्रक्रियाधीन स्थिति में उनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय, तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर निर्धारित किया गया। ऐसी परिस्थिति में जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण के सामान्य शाखा ने पत्रांक 411 दिनांक 17 मार्च 2025 निर्गत कर अनन्त कुमार तत्कालीन जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी बेतिया (निलम्बित) सम्प्रति मुख्यालय आयुक्त कार्यालय तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर से ऑफिसर कॉलोनी बेतिया स्थित डी/4 (पुराना डी/8) आवास आवंटित सरकारी आवास 24 घंटे में खाली करने का निर्देश दिया है। जिला सामान्य शाखा के पत्रांक 411 दिनांक 17 मार्च 2025 में उप सचिव सह भू सम्पदा पदाधिकारी भवन निर्माण विभाग पटना के पत्रांक 5081 दिनांक 31 अगस्त 2020 के आलोक में दण्ड किराया के रुप में मानक किराया की 30 गुनी राशि वसूलने को कहा गया है। इस बावत बताया गया है कि निलम्बित उपर्युक्त पदाधिकारी के पटना उच्च न्यायालय में किया गया वाद 03 मार्च 2025 को निष्पादित कर दिया गया है। जिसमें उनके पक्ष में निर्णय दिया गया है। जिसके दृष्टिगत पश्चिम चम्पारण जिला सामान्य शाखा का निर्गत पत्रांक 411 दिनांक 17 मार्च 2025 औचित्यविहीन प्रतीत होता है।