तलाक से इंकार बीवी को चाकू मार घायल किया
apnibaat.org
नरकटियागंज : बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर गांव में तलाक देने से इंकार करने पर, शौहर ने बीवी को चाकू मार दिया। जिससे महिला घायल हो गई। बताया गया है कि घायल महिला रौशनी खातून के पति सैदुल्लाह ने बीवी को चाकू मारकर घायल कर दिया। उपर्युक्त घटना 18 फरवरी 2025 की बताई गई है। उपर्युक्त मामला में धुमनगर निवासी व घायल रौशनी खातून के आवेदन पर शिकारपुर थाना में काण्ड अंकित कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। रौशनी खातून ने मैनाटांड प्रखण्ड के बास्ठा गांव निवासी शौहर सैदुल्लाह व अन्य के विरुद्ध काण्ड अंकित कराया है। पीड़िता के अनुसार घटना के दिन वह अपने मायके धुमनगर में रही और आरोपी पति उसके मायके में आया और तलाक देने का दबाव बनाने लगा। जिसे वह साफ इनकार कर गई, उससे उसका शौहर सैदुल्लाह ने मारपीट कर हत्या की नीयत से कमर से चाकू निकाल कर बुरी प्रहार कर घायल कर दिया। बचाव करने आये परिजनों को शौहर ने ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसके शौहर के हिमायत में कतिपय लोगों ने मिलकर मारपीट के साथ-साथ पत्थरबाजी भी किया। उसके बाद वे लोग नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए नरकटियागंज से जीएमसीएच रेफर कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार के अनुसार मामला में पुलिस अनुसन्धान कर रही हैं।
Post Views: 79