Wed. Mar 12th, 2025
संतुलित उर्वरक के प्रयोग एवं पोटाश की उपयोगिता को जागरुकता
apnibaat.org
बेतिया : इंडियन पोटाश लिमिटेड पटना के तत्वावधान में संतुलित उर्वरक के प्रयोग एवं पोटाश की उपयोगिता के लिए  किसान जागरुकता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कृषि पदाधिकारी‌ प्रवीन कुमार राय बेतिया,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर प्रस्थान कराया। इस अभियान में पटना से कम्पनी के कृषि विशेषज्ञ के.एन.गुप्ता, अनील कुमार, रत्नेश कुमार, नज़ारत प्रभारी अभिषेक कुमार, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी चन्द्रेश पाण्डेय, जिला स्तरीय मुख्यालय के उर्वरक विक्रेतागण बालेश्वर, अनील कुमार, सुबोध, शशांक सर्राफ, भरत सर्राफ, संजय कुमार, बफर स्टॉकिस्ट रामगोपाल खंडेलवाल, खुदरा विक्रेता व प्रगतिशील किसान शामिल हुए। उपर्युक्त अभियान में किसानों को संतुलित उर्वरक एवं उर्वरक की असली-नकली की पहचान भी बताई जाएगी। विशेष रुप से गन्ना की फसल‌ मे डीएपी यूरिया,पोटाश के‌ साथ‌ संतुलित उर्वरक के महत्व की जानकारी दी जाएगी। कम्पनी के 4 इन 1 प्रोडक्ट पोलिहालाईट के बारे में किसानो‌ को जागरुक किया जाएगा। इस अभियान को कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इससे चम्पारण के अधिक से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply