भिलाई वैशाली नगर पुलिस ने रास्ता रोकर एक युवक के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपीयो की पहचान की। पुलिस के मुताबिक तेज सिंह की शिकायत पर कैंप 1 निवासी जी दीपक डीके राव सुहेल खान आर्यन निवासी कैंप 1 आसीफ खान निवासी कैंप 1 और शाहिद आलम उर्फ सोनू निवासी कुरुद को गिरफ्तार किया गया है।