फिटनेस जांच के क्रम में डीएम की औचक छापामारी, एमवीआई की मोबाइल जप्त, दो गिरफ्तार
आईटीआई मैदान में परिवहन विभाग के पदाधिकारी के वाहनों की फिटनेस जाँच के क्रम में कार्रवाई

apnibaat.org
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी अपने अनोखे अंदाज़ में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य कर रहे हैं। वे सरकार की नीतियों के अनुपालन को सक्रिय हैं। इसी क्रम में गुरुवार को डीएम दिनेश कुमार राय ने आईटीआई मैदान से एवीआई के सरकारी मोबाइल फोन के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को आईटीआई मैदान में परिवहन विभाग की वाहन फिटनेस की जांच के क्रम में अवैध उगाही की शिकायत पर जिला समाहर्तता दिनेश कुमार राय ने जाँच के नाम पर अवैध उगाही कर रहे राजू कुमार व राजीव कुमार को एवीआई के सरकारी मोबाइल समेत गिरफ्तार किया। उपर्युक्त दोनों बिचौलियों लोगों समेत एमवीआई पर काण्ड अंकित करने का आदेश जिला पदाधिकारी ने उपस्थित डीटीओ अरुण प्रकाश को दिया। डीटीओ श्री प्रकाश ने बताया कि अवैध उगाही में गिरफ्तार राजू कुमार सिंह के पास से एमवीआई अनूप कुमार का सरकारी मोबाइल फोन व एक जीप बरामद की गयी है।

यह कितना उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार है और इसमें कौन कौन शामिल हैं, इसका खुलासा भी जिला पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी करेंगे। डीएम के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ है, हालाकि अभी तक काण्ड अंकित नहीं कराया जा सका है। एमवीआई अनूप कुमार सिंह का मोबाइल बंद रहने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं है। जिला पदाधिकारी की उपर्युक्त कार्रवाई से आईटीआई मैदान में उपस्थित बिचौलियों में अफरा तफरी मच गयी, डीएम की गाड़ी देख सभी फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि अवैध उगाही मामला में राजू सिंह पूर्व में जेल की हवा खा चुका है अलबत्ता वह कौन सी जड़ी बूटी रखा है कि कोई डीटीओ व एमवीआई उसे अपने साथ रखते हैं।
जयनारायण प्रसाद की रिपोर्ट
Post Views: 51