मशरूम की खेती आत्मनिर्भरता महत्वपूर्ण मार्ग : उषा मिंज
apnibbaat.org
रांची। उद्यान विकास योजनान्तर्गत पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण ,लापुंग प्रखण्ड के बरकुन्दा पंचायत भवन में जिला उद्यान पदाधिकारी, रांची के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा किया गया।
समापन समारोह में लापुंग के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, उषा मिंज ने कहा कि मशरूम उत्पादन जीवकोपार्जन का मुख्य साधन है जिसके माध्यम से आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि कम पूंजी, कम जगह में मशरूम उत्पादन किया जा सकता है।
एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन और उसके बजारीकरण के माध्यम से स्वावलम्बी बनाने का काम किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मशरूम के महत्व, उपयोगिता, मशरूम के प्रकार, मशरूम बनाने की विधि, प्रायोगिक विधि, मशरूम के औषधीय गुणों, समूह चर्चा आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख विश्वनाथ मुण्डा,प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष, जयंत बरला, विधायक / मंत्री प्रतिनिधि, सुदामा महली, फीरू जी, मुखिया, सरोज मुण्डा, उद्यान मित्र, विरंची महतो, एपीपी एग्रीगेट दक्ष एवं कुशल प्रशिक्षका, गजाला परबीन, अनोखा कुमारी आदि ने मशरूम उत्पादन पर विस्तार से चर्चा किया।