डॉग स्क्वायड टीम व पुलिस अनुसंधान करने में जुटे
apnibaat.org
नरकटियागंज। बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के मथुरा चौक स्थित एक आभूषण दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात उड़ा लिया है। सेंधमारी कर चोरी की घटना रविवार रात की बताई गई है। दुकान के पिछले भाग की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना स्वर्ण व बर्तन व्यवसायी व शिकारपुर थाना क्षेत्र के दुर्गवलिया गांव निवासी हीरालाल साह की दुकान में हुई है। सूचना पर पहुँची शिकारपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के अनुसार चोरों ने सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया है। आभूषण दुकान संचालक के अनुसार उसकी दुकान से चोरों ने छव किलोग्राम चांदी, सौ ग्राम सोना का आभूषण व नगद रुपए की चोरी की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों ने दुकान के अंदर रखे तिजोरी को मशीन से काटकर घटना को अंजाम दिया है। घटना को लेकर डॉग स्क्वायड टीम की सहायता पुलिस के रही है। बताया गया है कि रविवार को दुकानदार अपनी दुकान बंदकर घर चला गया। सोमवार को उनके पड़ोसी दुकानदार ने घटना की जानकारी उन्हें दी। उसके बाद दुकानदार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस घटना के प्रत्येक बिंदुओं की सूक्ष्म जांच कर रही है। इस मामला का खुलासा कर लिया जाएगा। मथुरा चौक पर इसके पूर्व भी चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वर्ष 2023 में मथुरा चौक के स्वर्ण आभूषण व्यवसाई नंदलाल प्रसाद की दुकान में सेंधमारी कर लाखो रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी हुई।
नंदलाल प्रसाद दुर्गवलिया गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी हीरालाल साह के भाई है। चोरों ने लगभग दो वर्ष पूर्व उनकी दुकान को निशाना बनाया। अब उनके भाई हीरालाल साह की दुकान में सेंधमारी कर लाखो के आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस घटना ने वहां के व्यवसायियों की नींद उड़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंढी में चोरी की घटना बढ़ने लगी है।
Post Views: 21