Tue. Jan 7th, 2025

छत्तीसगढ़ में पत्रकार, मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या लोकतंत्र के लिए घातक

बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ने केंद्र सरकार से अतिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग किया

APNI BAT/apnibaat.org

पटना। छत्तीसगढ़ बीजापुर राजनांदगांव के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग किया। सनद रहे कि एक सप्ताह पूर्व चनद्राकर ने ठिकेदारो व उनकी कारगुज़ारियों के विरुद्ध समाचारपत्र में भाण्डाफोड किया था। उसपर प्रशासनिक तौर पर कार्रवाई भी प्रारम्भ कर दिया है। जिसकी प्रतिक्रिया स्वरुप बौखलाहट में अपराधियों ने एक जनवरी 2025 को ही अपहरण कर नजरबंद कर काफी प्रताड़ित किया और हैप्पी टैक में बन्द रखा। उसके बाद में कुल्हाड़ी से टुकड़े टुकड़े कर जघन्य हत्या कर दी।
बिहार प्रेस मेन्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष,अनमोल कुमार महासचिव, राजकिशोर सिंह, सचिव,भोला प्रसाद और अवधेश कुमार शर्मा ने केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार से हत्यारों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी, आहत परिजनों को दस लाख रुपये अनुग्रह राशि और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है। बिहार प्रेस मेन्स यूनियन संबद्ध इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांग किया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply