Sat. Aug 2nd, 2025
ग़ायब किशोरी को पुलिस ने घर से की बरामद
apnibaat.org
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के मुरतिया गांव से गायब हुई किशोरी को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है।कांड की अनुसंधानक पुजा कुमारी ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। पुलिस को  सूचना मिली कि गायब किशोरी को मुरतियां गांव में देखी है। मिली  सुचना के आधार पर जब छापामारी की गई तो किशोरी को उसके घर से बरामद किया गया। इस मामले में गायब किशोरी के नाना की शिकायत पर कांड अंकित किया गया। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।  मेडिकल जांच व 164 के ब्यान के लिए उसे  बेतिया भेजा दिया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply