दोनो युवक का शव गांव पहुंचा, गांव में शोक व्याप्त
apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के लौरिया प्रखंड अंतर्गत बसवरिया पराउटोला पंचायत के ठाकुर टोला गांव में एक साथ पहुंचे दो युवकों के शव से शोक व्याप्त है। बुधवार की देर शाम को अपने रिश्तेदार के घर बांसगांव मंझरिया में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। जिसे रामनगर की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजवाया। उसके बाद गुरुवार को परिजनों को शव सौंप दिया गया। दोनों मृतक मंदीप ठाकुर एवं मुन्ना ठाकुर का शव गांव में शोक व्याप्त है। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया। अविवाहित मंदीप पढ़ाई कर आर्मी की तैयारी करता रहा। मंदीप के पिता सरोज ठाकुर व अन्य परिजन शोकाकुल हैं। मुन्ना ठाकुर चार बहन और दो भाई है। उसका एक बेटा एवं एक बेटी है। इस घटना से ठाकुर टोला गांव में शोक व्याप्त है।
Post Views: 35