Wed. Feb 5th, 2025

 

बेतिया पुलिस ने हत्या कांड का सफल उद्भेदन 24 घण्टे में कर, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया

APNI BAT/apnibaat.org
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में अपराध कर्म को अंजाम देने वालों के हौसले बुलंद हैं। जिसका प्रमाण 13 दिसम्बर 2024 को घायल अनुज कुमार की पुलिस को दी गई सूचना है। उल्लेखनीय है घायल अवस्था में जीएमसीएच, बेतिया में चिकित्सारत अनुज कुमार ने पुलिस को सूचना दिया कि 06-07 की संख्या में अज्ञात लोगों ने हरिवाटिका चौक के पास उसे (अनुज कुमार) और उसके भाई का साला (सौरभ कुमार उर्फ राजा) पर चाकू से हमला किया। जिससे बचते हुए दोनो अलग अलग दिशा में भाग निकले। शनिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे हरिवाटिका चौक के पास एक व्यक्ति की हत्या की सूचना प्राप्त हुई। शव की सौरव कुमार उर्फ राजा के रुप में की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य कुमार सुमन तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया। सौरव उर्फ़ राजा के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया। उसके उपरांत गठित टीम ने साइंटिफिक और प्रोफेशनल विधि से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया। घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी के फुटेज के अवलोकन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन कर गहन विश्लेषण उपरांत, घटना का सूचक अनुज कुमार को हत्यारा के रुप में चिन्हित किया गया। गहराई से पुछताछ करने पर अनुज कुमार ने बताया कि मृतक की दूसरी बहन से विवाह करने की चाहत थी। जिसमें मृतक प्रमुख बाधा बनता रहा, इसी कारण अनुज कुमार ने सौरव कुमार उर्फ राजा बाबू की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि अनुज कुमार उम्र 27 वर्ष पिता-उपेन्द्र राव, लौकरिया थाना बैरिया वर्तमान में सागर पोखरा, दक्षिणी किराना वार्ड नं.-34 जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया को राजा के हत्यारा के रुप में गिरफ्तार किया गया। बेतिया पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply