पिकअप एवं बाइक की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रुप से घायल
मझौलिया: मझौलिया थाना क्षेत्र के बेतिया मोतिहारी एनएच 727 के जौकटिया पोखरा चौक के पास पिकअप व बाइक टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जीएमसीच बेतिया रेफर कर दिया। जीएमसीएच बेतिया में घायल युवक चिकित्सारत है। दुर्घटना में घायल युवक मझौलिया थाना क्षेत्र के भानाचक गांव निवासी राजू मांझी का 18 वर्षीय पुत्र हरिकिशोर कुमार बताया गया है ।पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, उसी आधार पर कार्रवाई करेगी।