नरकटियागंज : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र स्थित मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की घरेलू कलह के कारण, तंग होकर एक 35 वर्षीया महिला ने गले में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृत महिला राजेश मांझी की पत्नी सुंदरमाला देवी बतायी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई गई है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।