जिला पदाधिकारी ने नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला में दूर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत तथा विधि व्यवस्था संधारण को जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शुक्रवार को नरकटियागंज अनुमंडल के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूरी दृढ़ता पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के साथ अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता, अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।