Fri. Sep 12th, 2025

 

रंगदारी नहीं देने अस्पताल स्टॉफ के साथ मारपीट, कदमकुंआ थाना में काण्ड अंकित

APNI BAT

पटना। बिहार की राजधानी पटना में सरकार के सभी खोखले दावों के बावजूद अब न चिकित्सक सुरक्षित हैं, न आमजन और नही निजी अस्पताल प्रबंधक। वर्तमान मामला कदमकुआ थाना के गोला रोड पेट्रोल पंप के सामने की रोड स्थित डॉ प्रभात मेमोरियल हीरामति हॉस्पिटल में मारपीट से दृष्टिगोचर है। बताया जाता है कि पहले अस्पताल प्रबंधक से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई, नहीं देने पर अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है, फोन पर रंगदारी मांगने का ऑडियो भी उपलब्ध है। इसको लेकर थाना में काण्ड अंकित कराया गया है। इससे पहले भी कई बार रंगदारी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मांगी जा चुकी है। अस्पताल के प्रबंधक डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि इस बावत वरीय पदाधिकारियों को भी मेल किया गया है तथा सुरक्षा की मांग की गई है। दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ तौकीर अहमद ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार वातावरण बना है। इससे अच्छी छवि बिहार की पूरे देश के सामने है। अच्छे चिकित्सक पटना आ रहे हैं और जब इस तरह की घटना होगी तो कहीं ना कहीं डर कम वातावरण बनेगा। अस्पताल के कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की प्राथमिक की कदमकुआं थाना में विविध धारा में अंकित की गई है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply