दुर्ग पहा्रनाभपुर थाना के अन्तर्गत कक्षा नवमी की छात्रा की तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। करीब 15 साल किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया या किसी हादसे का शिकार हुई इसका खुलासा नही हो सका है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बौडी को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान भावना सागर के नाम से उम्र 15 साल पिता बेबो दिनेश सागर के रुप मे हुआ है। वह दुर्ग शिविल लाइन के पास घासीदास नगर वार्ड 47 में रहती थी। सोमवार सबेरे के समय शीतला तालाब में डूबने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। जवान इंद्रपाल यादव ने कई घंटे से खोजने के बाद तालाब से बाँडी को बाहर निकाला।