Sat. Dec 21st, 2024

जेवरा सिरसा चौकी   के अंतर्गत राइस मिल में मंगलवार को सबेरे भीषण आग लग गई। मिल में रखे लाखो बारदाने की वजह से आग और तेज हो गई। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिण् करीब 8 घंटे से ज्यादा का समय लगा। इस दौरान करीब 60 गाडी पानी के मदद से आग बुझाई गई। जिला अग्निशमन विभाग के कमांडेंट को नागेंद्र सिह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम को सबेरे करीब 5 बजे के आस पास सूचना मिली की जेवरा सिरसा स्थित नमन फू्रड प्रोसेस राइस मिल में आग लग गई है। तुरंत मौके पर चार गाडिया भेजी गई। राइस मिल के अंदर की दीवार की वजह से आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पडी है। जबकि अंदर बारदाना होने की वजह से आग पडी है। और जेवरा सिरसा के पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply