Mon. Dec 23rd, 2024

राची झारखंड में 19 से 23 सितंबर तक राष्ट्रीय पाँवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दुर्ग के खिलाडी भी हिस्सा लेंगे। चयनित खिलाडी छत्तीसगढ़ राज्य पाँवर लिफ्टिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुभाष यादव प्रभाष कुमार नेताम ओष बंगानी, धनश्याम निर्मलकर और ़ऋषभ यादव, जय हनुमान व्यायामशाला दुर्ग में अभ्यासरत है। पहले भी ये खिलाडी कई पदक जीतकर छत्तीसगढ़ और दुर्ग का नाम रौशन कर चुके है। टीम के कोच क्षेत्रपाल चन्द्राकर है। व्यायाम शाला की उपलब्धि पर राज वासनिक ब्लेशन बाँस्को अभिषेक टंडन पवन आदि ने शुभकामनाएं दी है।

Spread the love

Leave a Reply