मैनाटाड़ के निजी क्लीनिक व घटनास्थल पर पुलिस और ग्रामीण की उमड़ी भीड़
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत मैंनाटांड़ थाना क्षेत्र के मेला चौक पर संचालित एक निजी क्लिनिक में तीन वर्षीय बालिका की चिकित्सा के क्रम में मौत हो गई। जिसको लेकर रविवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के शेखवा बसंतपुर गांव निवासी ज्याउल मंसूरी की तीन वर्षीय पुत्री अजबून खातुन बताई गई है। सूचना पर मैनाटांड़ थाना के सहायक थानाध्यक्ष रामसेवक सिंह वहां पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालिका बुखार से ग्रस्त बताई गई। बच्ची को लेकर परिजन निजी क्लिनिक मे इलाज कराने पहुंचे। इलाज के दौरान बच्ची की हालत सुधार होने की बजाय और बिगड़ने लगी, जिसे देखते हुए निजी क्लीनिक के चिकित्सक ने उसे बेतिया रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा बच्ची को एम्बुलेंस से बेतिया ले जाया जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद परिजन मृत बच्ची को लेकर निजी क्लीनिक पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मैनाटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने लगी। उसके बाद शव को थाना ले गई । थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को लेकर थाना गई। परंतु परिजनों ने कोई शिकायत नहीं किया और वे मृतका का शव पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया । उसके बाद पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों की माने तो चिकित्सक के पक्ष में कतिपय दलालों एवं सफेदपोशों ने मृतका के परिजन को मनाकर चिकित्सक के पक्ष में कर लिए। परिजनों को यह समझाया गया कि केस करने से कोई लाभ नहीं होगा। जो हुआ सो हुआ,मामले को रफा-दफा कर लीजिए फायदे में रहिएगा । उसके बाद परिजन दलालों और सफेदपोशों के बहकावे में आकर पोस्टमार्टम कराने से पीछे हट गए और मामला रफा दफा हो गया।