Thu. Sep 19th, 2024
विश्व साक्षरता दिवस एवं कंपिटेटिव जोन स्थापना दिवस पर संस्था ने निकाली जागरुकता रैली
मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर ने संस्थान के योगदान और साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला
बेतिया। जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने विश्व साक्षरता दिवस एवं कंपिटेटिव जोन स्थापना दिवस पर जागरुकता रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। गरिमा देवी ने कहा कि
मानव समाज का वांछित विकास, अज्ञानता रुपी अंधकार से बाधित है। रविवार को विश्व साक्षरता दिवस एवं कंप्टेटीव जोन के स्थापना दिवस पर आयोजित रैली को हरी झंडी दिखा कर प्रारम्भ किया। महापौर सिकारिया ने समाज के शैक्षिक विकास में “कम्टेटिव जोन” के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष सैकड़ों विद्यार्थियों के  जीवन को सफल बनाना सामाजिक उत्थान में एक बड़ा योगदान है। कार्यक्रम का संचालन “कम्टेटिव जोन” के संचालक पवन ने किया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply