Sun. Nov 2nd, 2025

वनवासी विकास समिति संबद्ध दुर्ग भिलाई महिला समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आदिम जाति जनजाति कन्या छात्रावास दुर्ग की जनजातिय छात्राओ के बीच तात्कालिक भाषण प्रतिस्पर्धा और युवती चेतना शिविर का आयोजन किया गया। निर्णायक ड़ाँ कंचन सक्सेना, कृष्णा अग्रवाल रही । नीलिमा सहदेव ने कल्याण चिट में मिले विषय पर 3 मिनट में अपने अपने विचार रखे। विजयी को निर्णायको ने पुरस्कृत किया। सचालन तृप्ति देव, भावना पानसे ने किया। इस प्रोग्राम में लगभग 220 छात्राओ की शामिल रही।

Spread the love

Leave a Reply