Wed. Feb 5th, 2025

सरयुपारीण ब्राहा्रण समाज के कार्यकारिणी की बैठक में बृहस्पतिवार को ब्रहा्रप्रकाश भवन स्मृतिनगर में हुई। बैठक में महासचिव रामलखन मिश्रा ने कहा कि पूर्व में सम्मान समारोह समाज के भवन में होना तय था लेकिन अब यह विवेकानंद भवन स्मृतिनगर गृह निर्माण समिति के कार्यालय के सामने किया जाएगा, यह कार्य क्रम 1 सितंबर का दोपहर 3 बजे के आसपास किया जाएगा। जिससे समाज के होनहार बच्चो व ऐसे व्यक्तित्व जो विभिन्न क्षेत्रों तके अपना योगदान दे रहे है। उनका सम्मान किया जाएगा। मुख्य अतिथि पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे पदाश्री सुरेन्द्र दुबे स्मृतिनगर गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे  मौजूद रहेगे।

Spread the love

Leave a Reply