Wed. Feb 5th, 2025

भारत में देवियो को अष्ट भुजाये दिखाई गई है। अष्ट भुजाये अष्ट शक्तियों का प्रतीक है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अष्ट शक्तियो की जरुरत पडती है। वे शक्तियाँ है। परखने की शक्ति, निर्णय करने की शक्ति सहन शक्ति, सामना करने की शक्ति, सहयोग शक्ति, विस्तार को संकीर्ण करने की शक्ति और समेटने की शक्ति। इन सभी शक्तियो में सर्वश्रेष्ठ शक्ति परखने की है। परखने की शक्ति आती है। पवित्रता की धारणा से जितना तनसा वाचा कर्मणा और स्वप्न में पवित्रता की धारणा को अपनाते है। उतना सहज ही परखने की शक्ति आती जाती है। बुद्धि की स्वच्छता ही दिव्यता को बढ़ावा देती है। व्यर्थ विचार संशय या संदेह की भावना बुद्धि को मलीन बना देती है। जितना पारदर्शी बनेंगे उतना बुद्धि का दिव्यीकरण होगा। इससे किसी भी समय कैसी भी परिस्थिति में, व्यक्ति को परखकर, निर्णय दे सकते है। धोखे से बच सकते है। अगर बार बार धोखा मिल रहा है, दुख की महसूसता हो रही है। तो बुद्धि को स्वच्छ करे। जितना बुद्धि शुद्ध होगी उतना कदम कदम पर सफलता को प्राप्त करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply