वरिष्ठ श्रमिक नेता गजेन्द्र सिंह उम्र 75 बृहस्पतिवार को सबेरे के समय करीब 9 बजे के आस पास सडक दुर्घटना में घायल हो गए है। उन्हे गंभीर अवस्था में सेक्टर 9 हाँस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गजेन्द्र सिंह अपने घर से पैदल चलते बीएसपी स्टेट आँफिस जा रहे थे। इसी दौरान एक मोटर साईकल ने उन्हे ठोकर मारे और वह गिर गए। टक्कर मारने वाले युवक ने गजेन्द्र सिंह के साथ से मोबाइल और फाइल छीनने का कोशिश किया परन्तु आसपास मौजूद लोगो को जमा होते देख युवक मोटर साइकल समेत वह से भाग गया। हाल ही में टाउनशिप की एक जमीन पर पौधरोपण किए जाने के मामले में कुछ विवाद की स्थिति बने थे। इसी के शिकायत लेकर श्रमिक नेता गजेन्द्र सिंह अपने घर से भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग भवन जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक मोटर साइकल मे आ रहे एक युवक ने उन्हे ठोकर मारे जिससे वो गिर पडे। इलाज के लिए सेक्टर 9 हाँस्पिटल में भर्ती कराया गया है।